50 दिन बाद फायरिंग के आरोपी गोलू ने किया सरेंडर | 50 din baad firing ke aropi golu ne kiya surender

50 दिन बाद फायरिंग के आरोपी गोलू ने किया सरेंडर

पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह का बेटा है पांच गुरगे भी साथ में थे

50 दिन बाद फायरिंग के आरोपी गोलू ने किया सरेंडर

जबलपुर (संतोष जैन) - बेलखेड़ा खेड़ा कला गांव में रेत खनन को लेकर 12 जुलाई की रात 50 से 60 गुरुगो के साथ बलवा फायरिंग करते हुए प्राणघातक हमले के मुख्य आरोपी गोलू और गुरुगो ने मंगलवार को थाने में समर्पण किया उसके साथ चार गुरुओं ने भी समर्थन किया पुलिस ने गोलू की वारदात में प्रयुक्त जीप MP3 9035 दी जबकि इस हाईप्रोफाइल मामले में पुलिस सिर्फ दो गिरफ्तारी खुद से कर पाई अब तक 16 नामजद आरोपी गिरफ्तार हुए हैं सात फरार हैं बेलखेड़ा थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत तिवारी ने बताया कि मंगलवार को मुख्य आरोपी बेलखेड़ा निवासी गोलू सिंह ने विपिन  प्रियंक उर्फ चिंकू ठाकुर उमरिया निवासी अमन सिंह उर्फ बब्बू और हरनाम सिंह के साथ थाने में समर्पण किया सभी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया वहां से सभी को जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post