खेत पर महिला को मजदूरी पर बुलवाकर उसके साथ कि अश्लील हरकत | Khet pr mahila ko majduri pr bulwakar uske sath ki ashlil harkat

खेत पर महिला को मजदूरी पर बुलवाकर उसके साथ कि अश्लील हरकत

कोर्ट ने जमानत आवेदन निरस्त कर भेजा जेल

खेत पर महिला को मजदूरी पर बुलवाकर उसके साथ कि अश्लील हरकत

अंजड (शकील मंसूरी) - महिला को पहले खेत मालिक ने अपने यँहा कपास बीनने मजदूरी पर बुलवाया फिर उसे खेत मे अकेला पाकर बदनीयती से उसके दोनों कंधों को पकड़कर एकांत में चलने का बोलने वाले आरोपी सुनील पिता चुन्नीलाल यादव निवासी सेगवाल थाना ठीकरी को पुलिस ने महिला द्वारा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथमश्रेणी अमूल मंडलोई के सामने प्रस्तुत किया था ,
अभियोजन अधिकारी अकरम मंसूरी द्वारा बताया गया कि घटना वाले दिन आरोपी सुनील ने पीड़ित महिला को उसके हसनबेड़ि स्थित खेत पर मजदूरी करने बुलवाया था तथा पीड़ित महिला द्वारा खेत मे नीम के पेड़ के नीचे मूत्र विसर्जन किया जा रहा था तभी आरोपी सुनील वँहा पहुँचा था तथा उसने पीड़िता को उसके साथ चलने का बोला था किंतु उसके मना करने पर उसने  पीड़िता के दोनों कंधों को पकड़कर कर उसकी और खींचा था ,पीड़िता ने अपने आप को आरोपी के चंगुल से छुड़ाकर भाग निकली थी।

आरोपी की और से न्यायालय में जमानत प्राप्त किये जाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया था किंतु न्यायालय द्वारा महिला के प्रति किये गए अपराध को गम्भीर श्रेणी का मानते हुए जमानत आवेदन को निरस्त कर आरोपी को केंद्रीय जेल बड़वानी भेज दिया गया।।

Post a Comment

Previous Post Next Post