कपास व्यापारियों द्वारा आज से अनिश्चितकालीन मंडी बंद | Kapas vyapariyon dvara aaj se anishchitkalin mandi band

कपास व्यापारियों द्वारा आज से अनिश्चितकालीन मंडी बंद 

कपास व्यापारियों द्वारा आज से अनिश्चित कालीन मण्डी बन्द 

कपास व्यापारियों द्वारा आज से अनिश्चितकालीन मंडी बंद

अंजड़ (शकील मंसूरी) - मण्डी ओर निराश्रित टैक्स की विसंगति से कपास का व्यापार प्रदेश में प्रभावित हो रहा है मण्डी संघ अध्यक्ष जुगल किशोर पाटनी सचिव महेंद्र भावसार ने बताया कि बार बार शासन का ध्यान आकर्षित करने के प्रयास किए गए  मण्डी टैक्स अन्य राज्यो के बराबर किए जावे  परंतु भारत सरकार की नई नीति 2020 कृषि उपज बिल अनुसार मण्डी प्रांगण के बाहर उपज खरीदी पर कोई टैक्स नहीं लगेगा इस प्रकार का विधेयक लाया गया इसका कॉटन व्यवसायियों ने विरोध करते हुए ओर अपनी बात रखी कि  मण्डी टैक्स वसूल किया जावे जो अन्य राज्यो 50 पैसा है व्यापारी टैक्स देने पर सहमत है परन्तु मण्डी प्रांगण के बाहर कृषि उपज खरीदी पर कोई टैक्स नहीं लगेगा इस विधेयक का  विरोध करते है  


इस मांग को लेकर आज 24.9.2020 दोप 1 बजे कॉटन व्यापारी संघ ने  मंडी सचिव को ज्ञापन प्रस्तुत किया दलहन तिलहन संघ के अध्यक्ष नन्नू पतालिया ने भी समर्थन में सभी गल्ला व्यापारियों से हड़ताल में सम्मिलित होने का आव्हान किया साकेत इंडस्ट्रीज सुनील मामा ,के.एम. के मनोज जैन रोशन इंडस्ट्रीज से अफजल मंसूरी, बी. एम. के सावन पाटीदार पीयूष ट्रेडर्स अनुष्ठान इंडस्ट्रीज कालका इंडस्ट्रीज शिवम् कोटेक्ष के मालिकों ने अपनी उपस्थिति प्रदान कि

Post a Comment

Previous Post Next Post