कन्हान नदी में बह रहे युवक को पुलिस ने बचाया
लोधीखेडा/सौंसर (गयाप्रसाद सोनी) - कहते है की मारने वाला से बचाने वाला बड़ा होता है,और आज कन्हान नदी में लोधीखेड़ा पुलिस एक युवक के लिए फरिसता बनकर जान बचा दी आज एक व्यक्ति जिसका नाम राधेश्याम विश्वकर्मा सौंसर निवासी है ,जो बिछुआ खमारपानी से अपनी स्कूटी मोटरसाइकिल से लोधीखेड़ा की ओर आ रहा था, जो कन्हान नदी की पुलिया से टकराकर नदी में बहते पानी में गिर गया, और नवनिर्मित पुलिया के पिलर पर अटक गया सो नंबर को सूचना मिलते ही लोधीखेडा टीआई साहब के नेतृत्व में लोधीखेड़ा एफआरबी 100नम्बर वाहन चालक व आरक्षक 555 हनुमान प्रसाद,कमल कुमार (एसएएफ )आरक्षक 228 पुष्पेंद्र एवं पायलट राजकुमार साहू के द्वारा तत्परता दिखाते हुए ट्रक का ट्यूब एवं रस्सी लाकर गांव वालों की मदद से राधेश्याम विश्वकर्मा को बाहर निकाला गया ,राधेश्याम विश्वकर्मा को कहीं पर भी चोट नहीं आई है ,उन्होंने पुलिस का एफआरबी का पुलिस कर्मचारियों का एवं ग्राम रंगारी धोखा के लोगों का धन्यवाद किया।
Tags
chhindwada