जिले की तीनों मंडियों के समस्त अधिकारी, कर्मचारियों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल | Jile ki teeno mandiyo ke samast adhikari karmchariyo ne ki anishchitkalin hadtal

जिले की तीनों मंडियों के समस्त अधिकारी, कर्मचारियों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल

जिले की तीनों मंडियों के समस्त अधिकारी, कर्मचारियों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल

झाबुआ (अमित जैन) - संयुक्त संघर्ष मोर्चा मंडी बोर्ड भोपाल द्वारा दिनांक 3/9/2020 से 6/9/2020 तक आंदोलन किया गया था । जिसमें दिनांक 6/9/2020 को माननीय कृषि मंत्री महोदय द्वारा दिए गए आश्वासन एवं 15 दिवस में मांगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी आश्वासन पर संयुक्त मोर्चा द्वारा 15 दिवस के लिए हड़ताल स्थगित की गई थी ।किंतु उक्त दिवसों में कर्मचारियों की मांगों का निराकरण नहीं होने एवं मध्य प्रदेश सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में आज दिनांक 25/9/2020 से पुनः अधिकारी /कर्मचारी संयुक्त मोर्चा मंडी बोर्ड भोपाल के आह्वान पर जिले की तीनों मंडियों के समस्त अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।
         
संयुक्त संघर्ष मोर्चा के जिला इकाई अध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह जी चौहान द्वारा बताया गया कि उक्त हड़ताल कर्मचारियों की मांगों के निराकरण एवं संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्यप्रदेश मंडी बोर्ड भोपाल के आगामी निर्देश तक जारी रहेगा ।मंडी इकाई झाबुआ  के कार्यालय गेट पर समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगण धरने पर बैठ कर विरोध दर्ज करा रहे है । मंडी इकाई झाबुआ में उपस्थित मोर्चा के संयोजक श्री के के दिनकर एवं मोर्चा के समस्त सदस्य कर्मचारी श्री नब्बू सिह मेड़ा, श्री राकेश भाबोर , श्री प्रेम सिह अमलियार , श्री जयराम भूरिया श्री ,शैलेंद्र भाबोर, श्री संजीवन चारेल श्री मुकेश डामोर एवं रमेश परमार आदि कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post