अवैध शराब की तस्करी में लिप्त पति-पत्नि पुलिस गिरफ्त में | Awaidh sharab ki taskari main lipt pati patni police giraft main

अवैध शराब की तस्करी में लिप्त पति-पत्नि पुलिस गिरफ्त में

2 आरोपियों की तलाश, 400 पाव अंग्रेजी एवं नगदी 4 हजार रूपये तथा इंडिका कार जप्त

अवैध शराब की तस्करी में लिप्त पति-पत्नि पुलिस गिरफ्त में

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब   की तस्करी   मंे लिप्त  लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।  

                       थाना माढ़ोताल में दिनंाक 23-9-2020 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि कमलेश दुबे तथा कमलेश दुबे की पत्नी महक दुबे निवासी मदरटेरेसा केे अवैघ शराब बेचने का धंधा दोनेां पति पत्नी करते हैं अपनी ग्रे कलर की इंडिका कार क्रमंाक एमपी 20 सीए 1031 की डिक्की के अंदर कागज के कार्टूनों मंे भरी अवैध शराब पाटन रोड की तरफ से दीनदयाल चैक  की तरफ लेकर आने वाले हैं , सूचना पर लगभग 10-15 बजे आकाशवाणी के सामने नाकाबंदी की गयी, मुखबिर द्वारा बताये नम्बर की कार आती दिखी जिसे रोकने का प्रयास किया गया, कार चालक ने कार नहीं रोका, जिसका पीछा किया गया, कार चालक कोलान बस्ती के अंदर भागा,  घेराबंदी करते हुयेे कोलान बस्ती में उक्त कार को रोका नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम कमलेश दुबे उम्र 34 वर्ष , एवं कार में बैठी महिला ने अपना नाम श्रीमति महक दुबे उम्र 34 वर्ष दोनो निवासी मदर टेरेसा नगर बताये, जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली तो कमलेश दुबे 4 हजार रूपये नगद रखे मिलो तथा कार की डिक्की मे 8 कागज के कार्टून में 400 पाव गोवा अंगं्रजी शराब होना पायी गयी , उक्त अवैध शराब कीमती 40 हजार रूपये  की एवं नगदी 4 हजार रूपये तथा इंडिका कार क्रमांक एमपी 20 सीए 1031 के जप्त करते हुये उक्त अवैध शराब के सम्बंध में पूछताछ की तो  दोनों ने गोरखपुर निवासी हिमांशू सेठी के कहने पर मंचू असाटी निवासी ग्राम तेवरी स्लिमनाबाद के द्वारा उक्त शराब देने पर उक्त शराब को जबलपुर लाना बताये। कमलेश दुबे, श्रीमति महक दुबे, हिमांशू सेठी एवं शराब ठेेकेदार मंचू असाटी के विरूद्ध धारा 34(2), 42 आबकारी एक्ट, 109 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये हिमांशू सेठी एवं मंचू असाटी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

 *उल्लेखनीय भूमिका-* 2 आरोपियों को रंगे हाथ अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी माढेाताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा, सहायक उप निरीक्षक उमलेश कुमार तिवारी, प्रधान आरक्षक अशोक मिश्रा, मधुसूदन पाण्डे, आरक्षक लखन, निषाद, सचिन जैन, संदीप, महिल सैनिक देववती की सराहनीय भूमिका रही। 

60 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ आजतक24 न्यूज़ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय
व्हाटसएप ग्रुप से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/LKwv1TJr4Rg7rh3s7tLtJv

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News