जिला सलाहकार समिति का पुनर्गठन | Jila salahkar samiti ka punargathan

जिला सलाहकार समिति का पुनर्गठन


रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रमोद ननावरे ने बताया कि गर्भधारण और पूर्व प्रसूति पूर्व निदान तकनीक अधिनियम एवं नियम 1994 की धारा 17 के तहत रतलाम जिले के लिए जिला सलाहकार समिति में शासकीय, अशासकीय सदस्यों का पुनर्गठन निम्नानुसार किया गया है - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नोडल अधिकारी पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट, जिला अभियोजन अधिकारी पदेन, डा. सोफिया सिंगारे स्त्री रोग विशेषज्ञ, डा. शैलेन्द्र सोलंकी पैथालाजिस्ट, डा. प्रमोद झारे शिशु रोग विशेषज्ञ, उपसंचालक जनसम्पर्क विभाग पदेन, श्री नीरज बरमेचा अशासकीय सदस्य, श्री राजेश माहेश्वरी अशासकीय सदस्य, श्रीमती अनिता पाहुजा अशासकीय सदस्य रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post