हाजी इनायतुल्लाह जी अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष नियुक्त
अंजड़ (शकील मंसूरी) - आज नगर अंजड़ में अलप संख्यक कमेटी मध्यप्रदेश के द्वारा मनोनीत जिला अध्यक्ष हाजी इनायत उल्ला तिगाले के मनोयन पर आयोजित कार्यक्रम में पधारे प्अल्पसंख्यक कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष रियाज्जुद्दीन शेख बड़वानो जुलवानिया सेंधवा खरगोन इकाई के अद्यक्षो की मौजूदगी में बड़वानी जिले के मनोनीत अध्य्क्ष को नियुक्ती पत्र समारोह में सौपकर सम्मानीत किया गया इस अवसर प्रदेश अध्य्क्ष ने कहा कि अल्पसंख्यक में केवल मुसलमान ही नही आते है इसमें देश मे रहने वाले सभी समुदाय के अल्पसंख्यक आते है और हमारी कमेटी सभी वर्गों के के आर्थिक समाजिक शेक्षणिक सुधार के लिए सरकार से मांग करती है।
एव अल्पसंख्यको के बच्चों के लिए जो छात्रवर्ती सरकार ने तय की है हम उसे ओर बढ़ाने की मांग करते है ताकि जोभी अल्पसंख्यक है उसे अछि शिक्षा मीले जिससे वह स्वयं अपने पैर पर खड़ा होकर अपना जीवन चला सके इन्ही मागो को लेकर अभी हमारा कार्य चल रहा है इस अवसर पर मनोनीत जिला अध्य्कष इनायत उल्ला तिगाले ने भी विश्वास दिलाया कि मेरे कार्यकाल में सभी वर्गों तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुचाने के लिए में कार्य करूँगा कार्यक्रम का संचालन अफजल मंसूरी सदर ने किया आभार अयूब तिगाले ने माना कर्यक्रम के अंत मे स्नेह भोज का आयोजन कियागया उक्त जानकारी शकील मंसूरी ने दी।
Tags
badwani