जिला कलेक्टर ने की जिलेवासियों से अपील, आईये हम सब मिलकर कोरोना को हराये | Jila collector ne ki jilevasiyo se apil

जिला कलेक्टर ने की जिलेवासियों से अपील, आईये हम सब मिलकर कोरोना को हराये

जिला कलेक्टर ने की जिलेवासियों से अपील, आईये हम सब मिलकर कोरोना को हराये

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने की अपील, देखने में आया है कि जिले में नागरिकजन मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग को भूल गये है।

मैं जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह एक बार पुनः छोटी-छोटी बातों को लेकर सभी को सावधान करना चाहता हूँ, कि कोरोना से लड़ने का सबसे बड़ा हथियार मास्क है। मास्क अवश्य लगाये और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ना भूलें।
जिले में कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे है। हमें इस कोविड-19 महामारी बीमारी को हल्के में ना लेते हुए छोटी-छोटी सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। जिलेवासियों से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार की सर्दी, खांसी, बुखार जैसें लक्षण दिखाई देने पर शासकीय फीवर क्लीनिक में जांच एवं उपचार करायें।

समय पर जांच एवं उपचार कराने पर व्यक्ति अनावश्यक होने वाली तकलीफों से बच सकता है। आईयें हम सब मिलकर कोरोना की चेन तोड़ने में सहभागिता निभायें।

Post a Comment

Previous Post Next Post