कैटरिंग व्यवसाय, आचारी, डीजे साउण्ड, टेंट डेकोरेशन, बैण्ड बाजे आदि संगठन के द्वारा रैली निकाल कर सौंपा ज्ञापन | Catering vyavasay achari DJ sound tent decoration band baje

कैटरिंग व्यवसाय, आचारी, डीजे साउण्ड, टेंट डेकोरेशन, बैण्ड बाजे आदि संगठन के द्वारा रैली निकाल कर सौंपा ज्ञापन

कैटरिंग व्यवसाय, आचारी, डीजे साउण्ड, टेंट डेकोरेशन, बैण्ड बाजे आदि संगठन के द्वारा रैली निकाल कर सौंपा ज्ञापन

सौंसर (गयाप्रसाद सोनी) - कोविड-19 लॉकडाउन के चलते इस समय हर कोई परेशान है,कई लोगों का पेट गुजारा करना भी मुश्किल हो रहा है, धंधे,पुर्ण ठप पड़े हुए हैं ,वहीं शासन द्वारा कैटरीन ,डीजे, साउंड सर्विस ,बैंड बाजा, डेकोरेशन, आदि कार्य करने वाले पर प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है ,इनके कार्य बंद होने से परिवार के सामने आर्थिक संकट गहरा रहा है, इसी को लेकर आज सौंसर  नगर में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया और सभी ने मांग रखी की उचित मुवावजा दिया जाये व हमारा व्यवसाय नवरात्रि से सम्पूर्ण शुरू किया जाये, जिससे हम सभी परिवार का भी पेट गुजारा हो सके।



Post a Comment

Previous Post Next Post