शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चुराई हुई 1 एक्टीवा एवं 1 मोटर सायकिल कीमती 1 लाख रूपये की जप्त | Shatir vahan chor giraftar churai hui 1 activa evam 1 motor cycle

शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चुराई हुई 1 एक्टीवा एवं 1 मोटर सायकिल कीमती 1 लाख रूपये की जप्त

शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चुराई हुई 1 एक्टीवा एवं 1 मोटर सायकिल कीमती 1 लाख रूपये की जप्त

जबलपुर (संतोष जैन) - चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जेल से रिहा हुये  एवं पूर्व में पकडे गये सम्पत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरियां तथा चोरी गये मशरूका की बरामदगी हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारी तथा क्राइम ब्रांच को आदेशित किया गया।

                     आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री गोपाल खांडेल, के मार्गदर्शन  एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर   के निर्देशन में थाना प्रभारी  हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी के नेतृत्व में  गठित टीम के द्वारा एक वाहन चोर को पकडा जाकर चुराये हुये दो दुपहिया वाहन कीमती 1 लाख रूपये के जप्त किये गये है।

गठित टीम के द्वारा विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर थाना हनुमानताल अंतर्गत गिरधारी गुप्ता के प्लाट के पास से संदेही इमरान अली  उम्र 22 वर्ष निवासी बेनी सिंह की तलैया गोहलपुर को पकडा जाकर सघन पूछताछ की गयी तो इमरान अली ने माह फरवरी एवं मार्च में एक एक्टीवा जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 20 एसजी 2555 थाना हनुमानताल क्षेत्र से  एवं एक पैशन प्रो मोटर सायकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 20 केपी 2558 थाना गोहलपुर क्षेत्र से चुराना स्वीकार किया। चुराये हुये उक्त दोनों वाहन इमरान अली की निशादेही पर जप्त करते पतासाजी की गयी तो  एक्टीवा चोरी के सम्बंध में थाना हनुमानताल मे अपराध क्रमंाक 102/2020 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध था जिसमें गिरफ्तारी की गयी, इसके साथ ही जप्तशुदा गोहलपुर क्षेत्र से चुराये हुये पैशन प्रो मोटर सायकिल के सम्बंध में प्रथक से धारा 41(1-4)जाफौ/379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये थाना गोहलपुर को सूचित किया गया है।

 *उल्लेखनीय भूमिका-* सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी, उप निरीक्षक दिनेश गौतम, जितेन्द्र आरक्षक रामजी पाण्डे, ब्रजेश संजय, अजय, एवं क्राईम ब्रांच के रामसनेह शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News