वाहन चैकिंग के दौरान गांजा की तस्करी में लिप्त 2 आरोपी पकडे़ गये
4 किलो 980 ग्राम गांजा कीमती 1 लाख रूपये का एवं मोटर सायकिल जप्त
जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को मादक पदार्थ की तस्करी मे लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही तथा स्थान एवं समय बदल-बदल कर थाना क्षेत्र मे चैकिंग प्वाईट लगाकर बिना नम्बर एवं आडे तिरछे नम्बर लिखे हुये वाहनों में सवार संदिग्ध युवकों की चैकिंग हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री अगम जैन (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री कौशल सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे के नेतृत्व में थाना खमरिया के सामने मेन रोड पर वाहन चैकिंग लगायी गयी थी।
दौरान वाहन चैकिंग के दिनंाक 22-9-2020 की शाम 6-30 बजें पिपरिया तरफ से एक हीरो होण्डा स्पेलेण्डर रेड ब्लेक कलर क्रमांक एमपी 20 एमजेड 1966 आती दिखी, मोटर सायकिल मे दो लोग सवार थे पीछे बैठा व्यक्ति एक थैला लिये हुये था, वाहन को रोककर, वाहन के कागजात के बारे में पूछा गया तो वाहन चालक घबराता हुआ हड़बड़ाहट में कहने लगा कि सर गलती हो गयी है जाने दो और तत्काल रसीद काटने का निवेदन करने लगा तथा पीछे बैठा व्यक्ति थैले को छिपाने का प्रयास करने लगा, दोनों के आचरण पर संदेह होने पर दोनेा से नाम पता पूछा मोटर सायकल चालक ने अपना नाम विपिन ठाकुर उम्र 39 वर्ष निवासी केवट मौहल्ला मस्ताना चैक रांझी एवं मोटर सायकिल में पीछे थैला पकड कर बैठ़ने वाले ने अपना नाम वीरेन्द्र उर्फ वीरू कोरी उम 33 वर्ष निवासी व्यास मोहल्ला पनागर बताया, तलाशी लेने पर थैले मे एक फिरोजी कलर का स्कूल बैग एवं कुछ कुरकुरे चिप्स के पैकेट मिले, स्कूल बैग खोलकर चैक किया तो बैग में मादक पदार्थ गांजा मिला, जो तौल करने पर 4 किलो 980 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख रूपये का होना पाया गया जिसे मय मोटर सायकिल के जप्त करते हुये दोनेा आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहाॅ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध मे पूछताछ जारी है।
उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी विपिन ठाकुर पूर्व में थाना बेलबाग मे पंजीबद्ध अपराध 552/2020 धारा 8, 20, 29 एनडीपीएस एक्ट में फरार था, आरोपी के पकड़े जाने की सूचना थाना बेलबाग को दी गयी है, थाना बेलबाग द्वारा भी गिरफ्तारी की जा रही है।
*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपियों को मादक पदार्थ गांजा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे ,उप निरीक्षक प्रकाश सोलंकी, सहायक उप निरीक्षक ब्रजेश मिश्रा, खेम बहादुर थापा, प्रधान आरक्षक अवधेश ओझा, आरक्षक आशीष यादव, आकाश टेनगुरिया, अंजनी पाण्डे, योगेन्द्र गोठरिया, सैनिक सुखचैन झारिया की सराहनीय भूमिका रही।
Tags
jabalpur