वन अधिकार पत्रों का वितरण हितग्राहियों को किया गया | Van adhikar patro ka vitran hitgrahiyo ko kiya gaya

वन अधिकार पत्रों का वितरण हितग्राहियों को किया गया

वन अधिकार पत्रों का वितरण हितग्राहियों को किया गया

रतलाम (युसूफ अली बोहरा) - वन अधिकार उत्सव के तहत रतलाम जिले में भी वन अधिकार पत्रों का वितरण हितग्राहियों को किया गया इस दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का लाइव प्रसारण भी देखा सुना गया रतलाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में 30 हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र प्रदान किए गए इस अवसर पर रतलाम ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना जिला पंचायत प्रधान श्री परमेश मइडा कलेक्टर श्री गोपाल चंद्र डाड तथा हितग्राही गण उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post