इतिहास में पहली बार वर्चुअल विधानसभा
दो लाख करोड़ का बजट पास छह विधेयक बिना चर्चा के पारित 7 अध्या देशों पर सदन की मुहर
भोपाल (संतोष जैन) - कोरोना के साए में सोमवार को मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र संपन्न हुआ देश में पहली बार वर्चुअल हुआ यह सत्र 90 मिनट में निपट गया इस बीच राज्य का दो लाख करोड़ से ज्यादा का बजट पास हुआ बिना चर्चा के छह विधेयक पारित हुए सात अध्यादेश पर भी सदन ने मुहर लगाई इसके बाद सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया ना प्रश्नकाल हुआ और ना ध्यानाकर्षण शून्यकाल भी नहीं हुआ कार्रवाई में 61 सदस्य मौजूद रहे 57 विधायक ऑनलाइन माध्यमों से जुड़े इससे पहले दिबंगतो को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अध्यादेश और पन्नों को पटल पर रखा इनमें साहूकार संशोधन वेट संशोधन नगर पालिक विधि संशोधन अनुसूचित जनजाति ऋण मुक्ति विनियोग और मध्यप्रदेश विनियोग क्रमांक 2 विधेयक बिना चर्चा के पारित हो गए
कोरोना संक्रमण पर सरकार को घेरने का किया प्रयास
मध्य प्रदेश के दौरान दो लाख करोड़ रुपए से अधिक का बजट पारित किया गया काग्रेस विधायक दल के मुख्य सचेतक व पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा करोना दो लाख करोड़ रुपए का बजट है इस पर चर्चा तो होनी ही चाहिए कि सरकार राशि कहां खर्च कर रही है
जांच में अस्पताल लापरवाह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
ऑक्सीजन की कमी नहीं स्थिति नियंत्रण में है सीएम शिवराज सिंह चौहान
सिर्फ सरकारी कामकाज
प्रयोग सफल आगे जारी रखेंगे प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा
Tags
jabalpur