पड़ोसी ही निकला चोर, सूने घर से चोरी कर ली थी नई मोटर साइकिल
डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - जिला डिंडौरी के शाहपुरा पुलिस द्वारा सूने घर में घुसकर ₹90000 की चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
प्रार्थी दुर्गेश मार्को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 1/8/2020 को प्रार्थी ग्राम अमेरा अपने घर से किसी काम से बाहर गया था तभी मौका पाकर पड़ोस में ही रहने वाले तीरथ सिंह पिता रोहणी सिंह मार्को निवासी अमेरा ने सुने घर में घुसकर ₹90000 चुरा लिए थे जो अपराध क्रमांक 328/20 धारा 454 380 आईपीसी का कायम कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डिंडोरी के निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डिंडोरी के उचित मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुरा अखलेश दहिया द्वारा टीम गठित कर तत्काल पता तलाश हेतु रवाना किया गया जो पता तलाश करते आरोपी की ग्राम डूंगरिया में होने की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर जाकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया जिससे पूँछताछ करने पर दिनाँक 1/8/2020 को दुर्गेश मार्को के सुने घर से ₹90000 चोरी करना तथा उसी पैसे से दिनांक 2/8/20 को मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्प्लेंडर खरीदना बताया जिसे आरोपी के कब्जे से जप्त किया जाकर विधिवत कार्यवाही करते आरोपी को न्यायालय पेश किया गया कार्रवाई के दौरान उक्त टीम में थाना प्रभारी शाहपुरा अखलेश दहिया सहायक उप निरीक्षक कमलेश मरकाम प्रधान आरक्षक जुबेर अली विपिन जोशी आरक्षक अंकित भीमगे, आदित्य शुक्ला, कमल उइके, रामरतन मार्को, अंशिता कर्पेती की मुख्य भूमिका रही ।
Tags
dindori