होमगार्ड सैनिक स्व. श्री गणेश श्रीवास्तव को जबलपुर पुलिस द्वारा दी गयी श्रद्धांजलि | Home guard sainik svargiy shri ganesh shrivastava ko jabalpur police

होमगार्ड सैनिक स्व. श्री गणेश श्रीवास्तव को जबलपुर पुलिस द्वारा दी गयी श्रद्धांजलि

होमगार्ड सैनिक स्व. श्री गणेश श्रीवास्तव को जबलपुर पुलिस द्वारा दी गयी श्रद्धांजलि

जबलपुर (संतोष जैन) - लार्डगंज थाने में पदस्थ होमगार्ड सैनिक 176 श्री गणेश श्रीवास्तव अपनी जान को जोखिम में डालकर ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हुये थे जिन्हें तत्काल उपचार हेतु मेडिकल कालेज मे भर्ती कराया गया था, जिनकी कोरोना की जंग लड़ते हुये दिनाॅक 20-9-2020 की सुबह  मृत्यु हो गयी।

होमगार्ड सैनिक स्व. श्री गणेश श्रीवास्तव को जबलपुर पुलिस द्वारा दी गयी श्रद्धांजलि

             आज दिनाॅक 22.09.2020 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से) द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार (भा.पु.से), श्री अगम जैन (भा.पु.से), डाॅ संजीव उइके, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली, दीपक मिश्रा, रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी  एवं कार्यालयीन स्टाफ, तथा अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति में  स्व. श्री गणेश श्रीवास्तव  की आत्मा की शांति के लिये छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुये श्रद्धांजलि दी गयी तथा 2 मिनट का मौन रखकर परमपिता परमेश्वर से शोकाकुल परिवार को इस आघात को सहने की शक्ति देने हेतु प्रार्थना की गयी।

*''आओ झुक कर सलाम करे उनको,जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,खुशनसीब होता है वो खून,जो देश के काम आता है’’*

Post a Comment

Previous Post Next Post