जय जवान फिजिकल एकेडमी का हुआ शुभारंभ | Jay jawan physical academy ka hua shubharambh

जय जवान फिजिकल एकेडमी का हुआ शुभारंभ

जय जवान फिजिकल एकेडमी का हुआ शुभारंभ

बिछुआ/छिंदवाड़ा (वीरेंद्र नामदेव) - जय जवान फिजिकल सोसायटी छिंदवाड़ा ने अपनी एक शाखा ग्राम बिछुआ में खोली गई इसमे 15 से 20 युवाओं ने भाग लिया  शाखा  बिछुआ का शुभारंभ रिटा. सूबेदार मोहन घंगारे एवं राजेश त्रिगाम जी ने किया सोसायटी अध्यक्ष मोहन घंगारे ने बताया कि  उनका मुख्य उद्देश्य जिले में फिजिकल क्रान्ति लाना है तथा इसी उद्देश्य के साथ कालोनी ग्राउंड दशहरा मैदान बिछुआ में रवि चोपड़े व नेहाल सोनेकर द्वारा युवाओं को सुबह 4.45 से 6.30 तक ARMY ,POLICE, JAIL PRAHRI ,CRPF ,SSC का फिजिकल प्रशिक्षण निःशुल्क करवाया जाएगा सोसायटी अध्यक्ष ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा को ध्यान में रखते हुए शाखा बिछुआ को गोला और एक्सरसाइज के लिए दरी भेंट की सोसायटी अध्यक्ष ने युवाओं से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक  में इसका लाभ प्राप्त करें।

जय जवान फिजिकल एकेडमी का हुआ शुभारंभ

Post a Comment

Previous Post Next Post