अंजड़ से 5 किलोमीटर की दूरी पर चकेरी मेन रोड पर शासकीय वाहन का हुआ एक्सीडेंट
अंजड़ (शकील मंसूरी) - अंजड के समीप गांव चकेरी के इंदौर मार्ग बिच गांव में सामने एक तेज रफ्तार शासकीय बोलेरो वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसका सिविल अस्पताल अंजड में डाँक्टर रोहित मंडलोई द्वारा प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में जिला अस्पताल रैफर किया गया है,जानकारी अनुसार मंगलवार सुबह करीब 10 बजे संयुक्त कलेक्टर भूअर्जन अधिकारी किसी कास से ठीकरी की और जा रहे थे उनके साथ वाहन में अन्य अधिकारी मौजूद थे, शासकीय वाहन चालक ने तेजगति से वाहन चलाते हुए बाइक सवार को टक्कर मारते हुए रोड किनारे खडे पानी के टेंकर को टक्कर दे मारी जिससे वो पलट कर लगभग 20 फिट तक चले गया। घटना में चकेरी के पुनर्वास निवासी निलेश गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायल युवक को बाइक से अंजड लाया गया जहां से उसे रैफर किया गया। घटना की सुचना मिलने पर थाना अंजड से एएसआई जगदीश कलमें और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे पुलिस ने वाहन मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।
Tags
badwani