अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर स्वरूपगंज द्वारा जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजन किया
सूरत (प्रवीण शाह) - काशी विश्वनाथ गोशाला में मुख्य अतिथि श्रीमान लाल लाल दास जी महाराज एवं मुख्य वक्ता श्री मोहन देवासी प्रांत मंत्री एबीवीपी अतिथि भुवनेश राजपुरोहित समाज सेवी, मगनी देवी भावरी सरपंच, अशोक सुथार सुपर मोबाइल की उपस्थिति में कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया जिसमें भामाशाह लक्मण गुजराल, राजेंद्र टेलर, धनराज वैष्णव, पवन जोशी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यक्रम का उद्घाटन पधारे हुए अथितियों द्वारा पौधारोपण कर किया गया कार्यक्रम का मंच संचालन आकाश दीप रावल ने किया प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में राकेश जी गुप्ता, मुकेश जी बोराणा, अर्जुन जी चौधरी, गोविंद जी प्रजापत रहे कार्यक्रम के आयोजक कमेटी अध्यक्ष मुकेश चौधरी उपाध्यक्ष गणेश चौधरी, प्रवीण पटेल कोषाध्यक्ष श्रवण पटेल, प्रकाश प्रजापत सचिव रामलाल प्रजापत संरक्षक मांगीलाल चौधरी व्यवस्थापक दीपेश अग्रवाल सदस्य प्रतीक प्रजापत, रमेश चौधरी, भविक लोहार, हितेश चौधरी, प्रवीण चौधरी नीलेश राजपुरोहित, कालूराम राजपुरोहित, बादल मोरेसा ने कार्यक्रम का आयोजन करवाया कार्यक्रम में काशी विश्वनाथ गौशाला द्वारा भोजन प्रसादी रखी गई।
Tags
dhar-nimad