गोदाम पहले से फुल भंडारण में आ सकता है संकट, जल्द शुरू होगी धान खरीदी | Godam pehle se full bhandaran main aa sakta hai sankat

गोदाम पहले से फुल भंडारण में आ सकता है संकट, जल्द शुरू होगी धान खरीदी

गोदाम पहले से फुल भंडारण में आ सकता है संकट, जल्द शुरू होगी धान खरीदी

जबलपुर (संतोष जैन) - जिले में अच्छी बारिश होने से इस साल भी धान की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद कसी विभाग ने लगाई है कुछ समय बाद खेती से उपज खरीदी केंद्रों तक पहुंचने लगेगी लेकिन भंडारण के लिए जगह की कमी से समस्या हो सकती है अधिकतर गोदाम पहले से भरे हुए हैं यदि समय से इंतजाम नहीं किए गए तो प्रशासन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं गेहूं उपार्जन के समय भी ऐसी स्थिति निर्मित हुई थी जिले में इस बार करीब साढे चार लाख मैट्रिक टन धान की पैदावार होने की संभावना है पिछले साल धान की उपज चार लाख मैट्रिक टन थी उस लिहाज से अभी जिले के गोदामों में जगह नहीं है गोदामों में करीब दो लाख 80 हजार मैट्रिक टन की जगह खाली है आगामी दिनों में पुराने धान की मिलिंग होने पर एक से सवा लाख मैट्रिक टन जगह खाली हो सकती है शेष उपज के भंडारण के लिए चुनौती जस की तस रहेगी 

सबसे ज्यादा रखा गेहूं

ओपन कैंप में खराब होता है अनाज

Post a Comment

0 Comments