कोरोना के साए में विधानसभा सत्र, आज पहली बार ऑनलाइन जुड़ेंगे 141 विधायक | Corona ke saye main vidhansabha satr

कोरोना के साए में विधानसभा सत्र, आज पहली बार ऑनलाइन जुड़ेंगे 141 विधायक


भोपाल (संतोष जैन) - मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र सोमवार 21 सितंबर को होगा कोरोना काल मै रहे इस सत्र में 141 विधायक ऑनलाइन शामिल होंगे इसके लिए सचिवालय में अलग सेटअप तैयार किया गया है देश में पहली बार किसी प्रदेश में विधानसभा सत्र ऑनलाइन की सुविधा के साथ होगा इसमें ना तो प्रश्नकाल होगा और ना ध्यानाकर्षण सत्र को लेकर रविवार को पोटोमस्पीकर रामेश्वर शर्मा ने तैयारियों का जायजा लिया इस मौके पर कांग्रेसी विधायक दल के मुख्य सचेतक डॉ गोविंद सिंह विधानसभा प्रमुख सचिव एपीसी भी उपस्थित रहे कोरोना संक्रमण देखते हुए तीन दिनी सत्र का कामकाज 1 दिन में पूरा करने का निर्णय लिया गया था इसलिए सत्र की बैठक सुबह 11:00 बजे शुरू होगी राज्यपाल लालजी टंडन सहित अन्य दिवंगत विधायकों को श्रद्धांजलि के बाद सदन की कार्यवाही कुछ समय स्थगित होगी दोबारा कार्रवाई शुरू होने के साथ ही कामकाज शुरू होगा इस सत्र में राज्य का बजट भी पेश होगा पिछले सत्र की अधिसूचना निरस्त होने के कारण बजट पेश नहीं हो पाया था सदन की बैठक में 61 सदस्य रहेंगे इसमें मंत्रियों सहित विभिन्न दलों के विधायक हैं विधायकों ने पूछे हैं 750 सवाल मुख्यमंत्री और 17 मंत्री 15 भाजपा विधायक 22 कांग्रेसी विधायक दो बसपा एक सपा और चार निर्दलीय इस तरह कुल 61 सदस्य मौजूद रहेंगे सदन में 141 विधायक ऑनलाइन शामिल होंगे

Post a Comment

0 Comments