कचरे के ढेर पर मिली नवजात
जबलपुर (संतोष जैन) - अधारताल थाना अंतर्गत महाराजपुर सुभाष नगर में किसी ने नवजात बच्ची को कचरे के ढेर में फेंक दिया था वह बेहोश थी डायल हंड्रेड पर मिली सूचना के बाद पहुंची एफआरपी के प्रधान आरक्षक दीपक और आरक्षक रामनरेश बच्ची को लेकर एल्गिन पहुंचे वहां उसका इलाज जारी है वह होश में आ गई है अधारताल टीआई शैलेश मिश्रा ने बताया कि नवजात को कपड़े में लपेटकर सुभाष नगर स्थित विश्वकर्मा टेंट हाउस के बगल में कचहरी के पास फेंक गया था उसकी उम्र 1 से 2 दिन चिकित्सकों ने बताई है रविवार शाम 5:30 बजे के लगभग एक राहगीर की नजर पड़ी तो उसने डायल हंड्रेड पर खबर दी
Tags
jabalpur