गरीबो को जमीने नही, भूमाफिया कर रहे है सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण - विधायक पटेल | Garibo ko zameene nhi bhumafiya kr rhe hai sarkari jamino

गरीबो को जमीने नही, भूमाफिया कर रहे है सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण - विधायक पटेल

विधायक पटेल ने नपा की बैठक में जताई चिंता

गरीबो को जमीने नही, भूमाफिया कर रहे है सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण - विधायक पटेल

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - शुक्रवार को स्थानीय नगरपालिका परिषद में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि विधायक मुकेश पटेल थे, 

अध्यक्षता नपा अध्यक्ष सेना पटेल ने की। विशेष रूप से नपा उपाध्यक्ष संतोष मकु परवाल, नपा सीएमओ संतोष चौहान सहित पार्षदगण मौजूद थे। बैठक में नगर के विकास और सौंदर्यकरण को लेकर चर्चा कर 58 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मोहर लगाकर स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमे नगर के सभी वार्डो में विकास कार्य भी शामिल है। कुछ विवादास्पद बिंदुओं को लेकर आपसी सहमति ओर सामंजस्य स्थापित कर अनुमति प्रदान की बात कही गई। 

*विकास के लिए प्रतिबद्ध नगरपालिका परिषद*

बैठक में विधायक मुकेश पटेल ने चिंता जाहिर करते हुवे कहा कि भूमाफिया सरकारी  जमीनों पर कब्जे कर बड़े-बड़े पक्के मकान निर्माण धडल्ले से कर रहे है। उन लोगो के खिलाफ नपा को कड़ी कार्यवाही करना चाहिए। विधायक पटेल ने कहा कि गरीब लोगों को आज जमीने नही मिल रही है, उनको सर छुपाने के लिए घर नही है और वह इधर से उधर बेघर होकर घूम रहे है। जो वास्तविक ओर पात्र लोग है, उनको जमीन ओर घर मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर नपा ने भूमाफियाओ पर शिकंजा नही कसा ओर कार्यवाही नही की तो आने वाले दिनों में सरकारी जमीनों पर भूमाफियाओ का कब्जा हो जाएगा ओर नगर से सरकारी जमीनों का नामो निशान मिट जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर के नदी, नालों ओर पुल-रपटो के आसपास पक्के मकान निर्माण हो रहे है। आखिर नपा परिषद क्यों कार्यवाही नही करना चाहती। इस गम्भीर मुद्दे पर नपा अध्यक्ष श्रीमती पटेल, उपाध्यक्ष परवाल ओर पार्षदों ने गहन चिंतन कर विधायक पटेल को कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया है। बैठक में नपाध्यक्ष सेना पटेल ने कहा कि जनता ने हमको नगर की सेवा कार्यो के लिए चुना है, इसलिए दलगत राजनीति से उठकर हमको नगर के सौंदर्य और विकास कार्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है। हमारी नगरपालिका परिषद विकास कार्यो के लिए प्रतिबद्ध है। वर्तमान में नगर में बिना भेदभाव के सभी वार्डो में काम किए जा रहे है ओर आगे भी किए जाएंगे। बैठक के अंत मे नपा सीएमओ चौहान के अलीराजपुर से अंजड़ तबादला हो जाने पर उनके कार्यकाल की जमकर सहारना कर प्रशंसा कि गई। जिस पर सीएमओ चौहान ने सभी के सहयोग का आभार माना। बैठक में नपा के कुल 18 पार्षदों में से 10 पार्षद मौजूद रहे, बाकी पार्षद बैठक से नदारद रहे। जो जनचर्चा का विषय बना रहा। बैठक में पार्षद संतोष थेपड़िया, रितेश डावर, महेश भिंडे, कांतिलाल राठौड़, माधुसिंह सुरभान, सन्नी गोस्वामी, आंनद सोलंकी, सुनीता मेहता, आयशा चंदेरी, पूर्व पार्षद ओमप्रकाश राठौर, मुख्य नपा लिपिक सुनील थेपड़िया, जयश्री वर्मा, शकील मंसूरी, अरविंद यादव सहित कर्मचारी एवं स्टॉफ मौजूद था। 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News