कृषि उपज मंडी समिति धार में कर्मचारी हड़ताल पर बैठे
धार (गणेश खेर) - अपनी मांगों को लेकर कृषि उपज मंडी समिति धार में कर्मचारी हड़ताल पर बैठे, कर्मचारियों की मांग है उन्हें राज्य शासन का कर्मचारी घोषित कर उनके वेतन भत्ते कोषालय से निकले सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में 259 मंडी बन कर्मचारी अधिकारी अनिच्छत कालीन पर अपने भविष्य वेतन भत्ता ओर नोकरी न रहने की स्तिथि स्थायी समाधान चाहते मुख्य मागे कोषलय से सीधे वेतन मिले मंडी की जगह अन्य विभाग में नोकरी दी जाये।
Tags
dhar-nimad