एक और शातिर बदमाश दुर्गेश पाण्डेय उर्फ पण्डा एन.एस.ए. में गिरफ्तार | Ek or shatir badmash durgesh pandey urf panda

एक और शातिर बदमाश दुर्गेश पाण्डेय उर्फ पण्डा एन.एस.ए. में गिरफ्तार

एक और शातिर बदमाश दुर्गेश पाण्डेय उर्फ पण्डा एन.एस.ए. में गिरफ्तार

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना प्रभारी मदनमहल श्री नीरज वर्मा ने बताया कि दुर्गेश पाण्डेय उर्फ पण्डा पिता शंकर पाण्डेय उम्र 26 वर्ष निवासी भवानी फ्लावर के पास शिवनगर मदनमहल का एक आपराधिक प्रवृत्ति का युवक  है । जिसकेे विरूद्ध  वर्ष 2014 से जिले कें अलग-अलग थानों में 9 अपराध हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट, अवैध वसूली, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं मारपीट आदि के पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है जिसके विरूद्ध समय समय पर प्रतिबंधात्मक एवं जिला बदर की कार्यवाही की गयी किन्तु  आदतों मंे सुधार न लाकर लगातार अपराध घटित किये जा रहा था, जिसकेे स्वछंद विचरण करने से कभी भी किसी भी मानव के जीवन को खतरा उत्पन्न हो सकता है, को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 की धारा 3, सहपठित धारा 2 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।
                        दिये गये निर्देशों के तहत शातिर बदमाश दुर्गेश पाण्डेय उर्फ पण्डा के विरूद्ध एनएसए का प्रकरण तेैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर  के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जिला दण्डाधिकारी जबलपुर श्री कर्मवीर शर्मा (भा.प्र.से.) के द्वारा आरोपी के अपराधिक गतिविधियो केा दृष्टिगत रखते हुये एन.एस.ए. के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये केन्द्रीय जेल भोपाल में  निरूद्ध कराये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर वर्तमान में केन्द्रीय जेल जबलपुर में हत्या के प्रयास के प्रकरण में निरूद्ध दुर्गेश पाण्डेय उर्फ पण्डा की एन.एस.ए. के वारंट में जेल में गिरफ्तारी की गयी है जिसे केन्द्रीय जेल जबलपुर द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुये  केंद्रीय जेल भोपाल में निरुद्ध कराया जा रहा है।  

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News