17 किलो 500 ग्राम गांजा बेचने वाला आरोपी पकड़ा गया | 17 kiko 500 gtam ganja bechne wala aropi pakda gaya

17 किलो 500 ग्राम गांजा बेचने वाला आरोपी पकड़ा गया

कब्जे से 1 किलो 550 ग्राम गांजा एवं नगद 30 हजार रूपये तथा इलेक्ट्रानिक तराजू जप्त

17 किलो 500 ग्राम गांजा बेचने वाला आरोपी पकड़ा गया

जबलपुर (संतोष जैन) -  पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पंु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
                    आदेश के परिपालन में अति पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन (भा.पंु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री कौशल सिंह के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी रांझी श्री आर. के. मालवीय के  नेतृत्व में थाना रांझी पुलिस तथा एस. टी. एफ. की संयुक्त टीम को  दिनाॅक 28-8-2020 को मादक पदार्थ गांजा 17 किलो 500 ग्राम सहित 2 आरोपियों बलराम झारिया एवं भरत मार्को को पकडा गया था।  पूछताछ पर पकडे गये आरोपियों ने उपरोक्त गांजा बरेला निवासी प्रदीप झारिया से खरीदकर लाना बताया था।
                  थाना प्रभारी रांझी श्री आर. के. मालवीय ने बताया कि पतासाजी करते हुये प्रदीप झारिया पिता बेडीलाल झारिया उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड न. 4 चतुर्भुजी माता मंदिर के पास बरेला को पकडा जाकर पूछताछ की गयी , प्रदीप झारिया ने दोनों को गांजा बेचना स्वीकार किया, प्रदीप झारिया की निशादेही पर गांजा विक्रय की रकम में से 30 हजार रूपये नगद, इलेक्ट्रानिक तराजू, तथा शेष बचा गांजा 1 किलो 550 ग्राम जप्त करते हुये आज दिनाॅक 31-8-2020 को आरोपी प्रदीप झारिया केा मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं ।
*उल्लेखनीय भूमिका-*  थाना प्रभारी रांझी आर के मालवीय,  रोहित द्विवेदी, राहुल काकोडिया, प्रधान आरक्षक राजेश मिश्रा, आरक्षक साकेत तिवारी जितेन्द्र तिवारी की सराहनीय भूमिका रही। 

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News