खेत में करंट फैलने से 2 लोगों की मौके पर मौत | Khet main karant felne se 2 logo ki moke pr mout

खेत में करंट फैलने से 2 लोगों की मौके पर मौत 

ग्राम पंचायत  सहजपुरी  के पारा गांव का मामला 

खेत में करंट फैलने से 2 लोगों की मौके पर मौत

जबलपुर (संतोष जैन) - बरगी नगर l समीपी ग्राम पंचायत सहजपुरी के ग्राम पारा मैं आज उस समय सनसनी फैल गई जब दो लोगों की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई l बरगी नगर पुलिस चौकी के एएसआई रवि सिंह परिहार में जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत सहजपुरी के ग्राम पारा में किरानाला नाला के समीप खेतों में फैले बिजली के तारों से करंट फैलने के कारण 2 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई l  ग्राम पारा के निवासी हुकुम लाल यादव पिता गिरानी लाल 48 वर्ष छोटे लाल यादव पिता  अट्ठी लाल यादव 45 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई इस बात की जानकारी परिजनों को उस समय लगी जब हुकुम यादव की पत्नी दुर्गाबाई दोपहर में खाना देने खेत पहुंची तब दुर्गा भाई ने देखा कि दो व्यक्ति बिजली के तारों के समीप पड़े हुए हैं इसे देखकर दुर्गा  बाई ने चीख-पुकार मचाना शुरू कर दिया और देखते ही देखते आसपास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए और पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए  प्रकरण को जांच में लिया है।

इनका कहना है

 इस संबंध में ग्राम पंचायत सहज पुरी के सरपंच ने विद्युत वितरण केंद्र बरगी को आड़े हाथों लेते हुए कहां है कि यह सब विद्युत वितरण केंद्र बरगी की लापरवाही के कारण हुआ है क्योंकि बरगी विद्युत वितरण केंद्र के अधिकारी ऑफिस में बैठे-बैठे किसानों को डीसी कनेक्शन बांट देते हैं और यह भी नहीं देखते कि खेत से ट्रांसफार्मर की दूरी कितनी है लंबी लीड होने के कारण इस तरह के हादसे घटित हो जाते हैं   उक्त प्रकरण की सूक्ष्म जांच होनी चाहिए 

 राजा बाबू पटेल 
सरपंच ग्राम पंचायत सहजपुरी

Post a Comment

0 Comments