डॉ. हिमांशु प्रताप पुनः बने आभविप महू जिला संयोजक | Dr himanshu pratap punah bane ABVP mahu jila sanyojak

डॉ. हिमांशु प्रताप पुनः बने आभविप महू जिला संयोजक

डॉ. हिमांशु प्रताप पुनः बने आभविप महू जिला संयोजक

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्य भारत प्रांत के दो दिवसीय प्रांत कार्यसमिति बैठक (8-9 सितंबर 2020) के अंतिम दिन आज आगामी वर्ष की घोषणाएं की गई जिनमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला महू के जिला संयोजक एक बार पुनः डॉ हिमांशु प्रताप सिंह नियुक्त किए गए। डॉ० हिमांशु, किशनगंज महू स्थित वेटेरिनरी कालेज की ABVP इकाई के अध्यक्ष रहे हैं साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदि दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं तथा पिछले 1 वर्ष से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला महू के जिला संयोजक के नाते सब कुशल कार्य कर रहे हैं। डॉ० हिमांशु पेशे से वेटेरिनरी डॉक्टर हैं तथा उन्होंने महू नगर स्थित पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय से परास्नातक (पशुपोषण विभाग) की उपाधि प्राप्त की है। पिछले कुछ वर्षों में इंदौर ग्रामीण की छात्र राजनीति में डॉ० हिमांशु का नाम सक्रियता से आया है, कुशल संगठनकर्ता के रूप में अपनी पैठ बना रहे हैं। इंदौर ग्रामीण में आने वाले लगभग सभी शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों में अभाविप की टीम को खड़ा करने का काम सकुशल किये जाने का भी उनको लाभ प्राप्त हुआ है। महू जिला संयोजक की घोषणा होते ही महू जिले (संघ योजना) के अंतर्गत आने वाली सभी इकाई महू, पीथमपुर, बेटमा, लेबड़, घाटाबिल्लोद  देपालपुर, गौतमपुरा, हातोद, सांवेर के सभी अभाविप कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई। प्रान्त द्वारा एक और विशेष घोषणा की गई कि जिला महू जो अब तक इंदौर विभाग में आता था वो अब धार विभाग में आएगा। अब आगामी वर्ष के लिए धार विभाग संगठन मंत्री श्री आशीष जी शर्मा और विभाग संयोजक श्री श्याम जी धाकड़ रहेंगें।

Post a Comment

Previous Post Next Post