दो माह से फरार अपराधी को पकडने मे पुलिस को मिली सफलता
निगम में बहुचर्चित प्रधानमंत्री आवास योजना में किया था फ्रॉड
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - थाना गणपति नाका पुलिस को मिली सफलता धारा 420, 467, 468, 471एवं 120 (ब) भादवि. का है आरोपी बहुचर्चित प्रधानमंत्री आवास योजना नगर निगम बुरहानपुर में आरोपी द्वारा किया गया है फ्राड। एक ही नम्बर के ब्लाक एवं प्लाट पर तीन लोगों द्वारा लिया गया है, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ। बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने फ्राड से संबंधित मामलों पर विशेष दिशा निर्देश सभी थाना प्रभारियो को दिये हैं। जिला बुरहानपुर के सभी थानो में फ्राड से संबंधित मामलों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
थाना गणपति नाका का आरोपी शेख नईम राजगीर पिता शेख रहीम राजगीर निवासी लोहारमंडी द्वारा की भूमि को फर्जी तरीके से ईकरार नामा शपथ पत्र आदि के माध्यम से ब्लाक नम्बर 11 प्लाट नम्बर 07 क्षैत्रफल 332 वर्ग मीटर की भूमि को अपना बताते हुए 1) शेख नईम पिता शेख रहीम 2) श्रीमती राबिया बी पति शेख रहीम 3) श्रीमती फेहमीना पति शेख लतीफ द्वारा स्वयं का दर्शाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत क्रमशः 01 लाख रुपये, 1 लाख रुपये , 2 लाख रुपये का लाभ लिया गया। यह राशि तीनों हितग्राहियों के बैंक खाते में जमा भी हो गई है। नगर निगम द्वारा की गई जांचपडताल में आरोपी द्वारा प्रस्तुत किये गये दस्तावेज जाली पाये गये जिस पर नगर निगम बुरहानपुर द्वारा थाना गणपति नाका में अप. क्र. 245/20 धारा 420,467,468,471,एवं 120 (ब) भादवि दिनांक 20/07/2020 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई। आरोपी नईम गिरफ्तारी के डर से फरार हो गया था। जिसे दिनांक 16/07/2020 को मुखबिर द्वारा प्राप्त जानकारी पर लोहारमंडी, थाना गणपति नाका की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। टीम में उनि. शहाबुद्दीन कुरैशी, सउनि. दिलीपसिंह प्रधान, प्रआर. तारक अली एवं आरक्षक मुकेश पाटीदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Tags
burhanpur