कोरोना संक्रमित की जलती चिता में कूदा शराबी, लोगों ने बचाया | Corona sankramit ki jalti chita main kuda sharabi

कोरोना संक्रमित की जलती चिता में कूदा शराबी, लोगों ने बचाया

कपड़े में लगी आग चौहानी श्मशान घाट में मचा हड़कंप सूचना पर पहुंची पुलिस 


जबलपुर (संतोष जैन) - गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित चौहानी श्मशान घाट में दोपहर को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक कोविड-19 की चिता जल रही थी उसी दौरान नशे में धुत एक युवक वहां पहुंचा और जलती चिता में कूद गया अचानक हुए इस घटनाक्रम को देखकर वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे पकड़ा तब तक उसके कपड़ों में आग लग चुकी थी लोगों ने तत्काल उसके कपड़े उतारे और पुलिस को सूचना देकर पुलिस के हवाले किया 

चिता में कूदने वाला युवक नशे की हालत में था उसके कपड़ों में आग लग गई थी इसके बाद लोगों ने उसके कपड़े उतरवा दिए थे सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी वह अत्यधिक नशे में था और बोलने बताने की स्थिति में नहीं था जिसे छोड़ दिया गया 

राकेश तिवारी टीआई गढ़ा जबलपुर

Post a Comment

Previous Post Next Post