कोरोना संकट में हर धड़कन पर ध्यान ऑक्सी मीटर की बढ़ गई कई गुना खपत | Corona sankat main har dhadkan pr dhyan oxy meter ki bad gai

कोरोना संकट में हर धड़कन पर ध्यान ऑक्सी मीटर की बढ़ गई कई गुना खपत

जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में कोरोना की बढ़ती रफ्तार की बीच पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर जैसे उपकरण की मांग बढ़ गई है दवा बाजार में पहले साल में 10 पीस लगने वाले पल्स ऑक्सीमीटर अब महीने में 3000 से ज्यादा बिक रहे हैं थर्मामीटर पहले महीने में करीब 200 थे उसकीअब हजार चार हजार से ज्यादा रोजाना की बिक्री हो रही है इन उपकरणों की बिक्री में आई उछाल को कोरोना की संख्या में वृद्धि से जुड़ा जा रहा है इन लोगों की संख्या बढ़ने और घर पर रहकर स्वास्थ्य लाभ लेने वाले कोरोना बढ़ने से दोनों उपकरण खरीदने वाले बढ़ रहे हैं इसके साथ ही बुखार की दवा के साथ विटामिन सी एवं दवाइयों की बिक्री भी 80 फीसदी तक ज्यादा हो गई है बाजार में यह 500 से ₹5000 में मिल रहे हैं बताया जा रहा है कि दवा दुकानों के अलावा भी कुछ लोग अलग-अलग  फॉर्म के जरिए उपकरणों को  उपलब्ध करा रहे

वायरल फीवर ने भी पढ़ाई मांग

कोरोना के बीच वायरल फीवर के मरीज भी लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमित और वायरल फीवर के पीड़ितों में कई लक्षण लगभग एक जैसे हैं इसके कारण बुखार की दवा की मांग कई गुना तक बढ़ गई है संक्रमित बढ़ने से उनके संपर्क में आने वाले संदिग्ध की संख्या भी कई गुना बढ़ रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post