कोरोना को परास्त कर खुशी-खुशी अपने घरो को लोटे जेन बंधु
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - आज शनिवार को जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन सेंटर से नगर के जैन समाज के परिजन कोरोना को परास्त कर खुशी खुशी अपने घरों को लोटे। इस दौरान चिकित्सको ओर स्टॉफ ने पुष्पवर्षा कर विदाई दी। इस दौरान चिकित्सको ने उन्हें मास्क पहनने ओर शोषल डिस्टेंस का पालन तथा साफ-सफाई रखने की सलाह भी दी।
*चिकित्सको ओर स्टॉफ का माना आभार*
ज्ञात रहे कि विगत पखवाड़े कोरोना संक्रमण की चपेट में जैन परिवार के सर्वश्री अनीष जैन, मनीष जैन, अश्विन जैन ओर बेबी अनुशी जैन भी आ गए थे। इन सभी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में उपचार हेतु भर्ती किया गया। जहां इन्होंने करीब दस दिन तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। इन सबके मन मे कोरोना को हराने का जज्बा था। आखिरकार इन्होंने संक्रमण से संघर्ष कर कोरोना को हराकर जंग जीत ली। डिस्चार्ज होने के बाद कोरोना योद्धावीर अनीष जैन, मनीष जैन, अश्विन जैन, बेबी अनुशी जैन, एसआई बेस सर ने पैरामेडिकल स्टाफ डॉक्टर, नर्स एवं सफाई कर्मियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया की यहां पर किसी प्रकार की तकलीफ नहीं है, मरीज को समय-समय पर चेकअप, चाय नाश्ता, भोजन, काडा, दूध आदि दिया जाता है। साथ ही डॉक्टर एवं मेडिकल स्टाफ अपने मधुर व्यवहार से रोगियों को अति शीघ्र स्वस्थ कर रहे हैं। मनीष जैन ने बताया यहां पर रोगियों को लाने एवं छोड़ने की समुचित व्यवस्था की जा रही है। अश्विन जैन ने बताया जिस तरह मेडिकल स्टाफ इस महामारी के दौर में सेवा कार्य में जुड़े हैं वह धन्यवाद के पात्र हैं। अनिष जैन ने बताया की घर लौटने पर समाजजनों के साथ मोहल्ले वासियों ने स्वागत किया। यह बीमारी छुपाने से व्यक्ति ज्यादा संक्रमित होता है। बेबी अनुशी जेन ने कहा कि आमजन कोरोना से डरे नही बल्कि सुरक्षित रहकर उससे लड़ने की जरूरत है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की जारी गाईड लाइन का पालन करे तो निश्चित ही हम इस बीमारी से छुटकारा पा सकते है।
Tags
alirajpur