लिव-इन में रहने वाली युवती ने दर्ज कराया बलात्कार का मामला
धौलपुर में शादी रचाने वाली किशोरी और युवती एक साथ रहने की जिद पर अड़ी
जबलपुर (संतोष जैन) - लिव-इन में 2 साल से रहने वाली 23 वर्षीय युवती ने पनागर थाने में रविवार को बलात्कार का प्रकरण दर्ज कराया युवती ने आरोप लगाया कि थाना क्षेत्र निवासी युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ रखा और अब शादी के मना कर दिया पुलिस के अनुसार युवती ने बताया कि वह यूपी के प्रयागराज की रहने वाली है 2018 में आरोपी युवक से उसकी मुलाकात सुल्तानपुर यूपी में एक कंपनी में हुई उक्त कंपनी में युवती मैनेजर थी उसी दौरान उनकी दोस्ती हुई और वे एक दूसरे ऐसे प्यार करने लगे बाद में युवक ने युवती को नौकरी से इस्तीफा दिलवाया और उसके साथ पनागर क्षेत्र में रहने लगा इस दौरान शादी का झांसा देकर बलात्कार करता रहा कुछ दिन पहले युवती ने शादी के लिए कहा तो उसने इंकार कर दिया
धौलपुर में शादी रचाने वाली किशोरी और युवती साथ रहने की जिद पर अड़ी
फेसबुक चैटिंग से दोस्ती के बाद शहर निवासी 20 वर्षीय युवती और भिंड निवासी 17 वर्षीय किशोरी का राजस्थान के धौलपुर में शादी करने का मामला पुलिस के गले की फांस बनता जा रहा है दोनों को रविवार सुबह पुलिस लेकर लौटी दोनों एक साथ रहने की जिद पर अड़ी है भिंड निवासी किशोरी का दावा है कि वह बालिग है परिजन ने जानबूझकर कम उम्र दर्शाई है पुलिस ने उसके परिवार जन को दस्तावेज के साथ बुलाया है भिंड के दमोह निवासी किशोरी ने गले में मंगलसूत्र दिखाते हुए बताया कि उसने अपनी मर्जी से युवती से शादी की है दोनों बालिग है जबलपुर निवासी युवती ने भी एक साथ रहने की बात कही है
भिंड निवासी किशोरी के परिजन को बुलाया गया है किशोरी का दावा है कि वह बालिग है दस्तावेजों की जांच और बयानों के आधार पर आगे निर्णय लिया जाएगा
अखिलेश गौर सीएसपी गोहलपुर जबलपुर
Tags
jabalpur