चौरई एसडीएम के साथ हुए अभ्रद व्यवहार को लेकर प्रषासनिक सेवा संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौपा | Chourai SDM ke sath hue abhadr vyavhar ko lekar prashashnim seva sangh

चौरई एसडीएम के साथ हुए अभ्रद व्यवहार को लेकर प्रषासनिक सेवा संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौपा

चौरई एसडीएम के साथ हुए अभ्रद व्यवहार को लेकर प्रषासनिक सेवा संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौपा

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - मप्र राज्य प्रषासनिक सेवा संघ जिला इकाई अलीराजपुर द्वारा चौरई जिला छिदवाडा में अनुविभागीय अधिकारी के साथ किये गए अभ्रद व्यवहार एवं कृत्य की  भृर्त्सना करते हुए अधिकारियों ने अनिष्चित कालीन हडताल पर रहने के निर्णय संबंधित मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर सुरभि गुप्ता को दिया। इस अवसर पर मप्र राज्य प्रषासनिक सेवा संघ जिला इकाई की ओर से एडीएम सुरेषचन्द्र वर्मा, एसडीएम अलीराजपुर  लक्ष्मी गामड, एसडीएम सोंडवा सुश्री किरण अंजना, डिप्टी कलेक्टर अखिल राठौर सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदारगण उपस्थित थे। 


*राजस्व अधिकारी संघ ने सौंपा ज्ञापन*

मप्र राजस्व अधिकारी संघ जिला इकाई अलीराजपुर ने कुसमी नायब तहसीलदार पर हमले एवं एसडीएम चौरई के साथ घटित घटना की निंदा करते हुए प्रमुख सचिव राजस्व विभाग के नाम का ज्ञापन कलेक्टर  सुरभि गुप्ता को सौपा। उक्त घटना के विरोध स्वरूप राज्य प्रषासनिक सेवा संघ की अपील पर जिले के समस्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारगण दो दिवस के सामूहिक अवकाष पर रहेंगे। इस अवसर पर जिलेभर के समस्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारगण उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News