छिंदवाड़ा जेल के जेलर राजकुमार त्रिपाठी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार | Chhindwara jail ke jailer rajkumar tripathi ka rajkiya samman ke sath antim sanskar

छिंदवाड़ा जेल के जेलर राजकुमार त्रिपाठी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

छिंदवाड़ा जेल के जेलर राजकुमार त्रिपाठी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - जेल के जेलर राजकुमार त्रिपाठी जी  जो बहुत ही खुश मिजाज हंसमुख व्यक्ति थे कोरोना वायरस से ग्रषित होकर कल उन्होंने अंतिम सांस ली । मानव समाज के लिए कुछ कर गुजरने की क्षमता रखने वाले ऐसे अधिकारी आज आप हम सबके बीच में से चले गए और ना जाने यह कोरोना नामक जहर कितनों को निगलेगा और कब शांत होगा,,, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं मोक्ष प्रदान करें आज मोक्षधाम छिंदवाड़ा में राजकुमार त्रिपाठी जी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post