सीजीएचएस का निजी अस्पताल पर छापा, दस्तावेज जप्त
पेशन एसोसिएशन की शिकायत पर कार्यवाही
जबलपुर (संतोष जैन) - सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम सीजीएचएस के तहत मान्यता प्राप्त शहर के एक निजी अस्पताल पर पेंशनर को पहले भर्ती करने से इनकार कर दिया बाद में फीस जमा कराने पर इलाज के लिए भर्ती किया गया इसकी शिकायत पेंशनर एसोसिएशन ने सीजीएचएस मुख्यालय नई दिल्ली में कि वहां से सीजीएचएस कार्यालय को अस्पताल पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए इसके बाद 3 सदस्य टीम ने गुरुवार को दीनदयाल चौक स्थित स्वस्तिक हॉस्पिटल पर छापा मारा यहां भर्ती मरीजों के इलाज बाद जमा शुल्क से संबंधित दस्तावेज जप्त किए
50000 जमा कराने के बाद किया भर्ती
समाप्त हो मान्यता
सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन के स्वास चंद्रा सहित अन्य पदाधिकारी भी संबंधित अस्पताल पहुंचे एसोसिएशन की ओर से सीजीएचएस शर्तों का उल्लंघन करने और योजना के तहत उपचार नहीं करने वाले निजी अस्पतालों की मान्यता समाप्त करने की मांग की है
Tags
jabalpur