श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में मालवकेसरी मुनिराज श्री हितेषचन्द्रविजयजी म.सा. का 50 वां जन्मोत्सव मनाया
राजगढ़ (संतोह जैन) - म.प्र. 11 सितम्बर 2020 । श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के तत्वाधान में व दादा गुरुदेव की पाट परम्परा के अष्टम पट्टधर वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. मुनिमण्डल व साध्वीवृंद की पावनतम निश्रा में मालवकेसरी मुनिराज श्री हितेशचन्द्रविजयजी म.सा. का 50 वां जन्मोत्सव मनाया गया ।
इस अवसर पर श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के मुख्य द्वार से जीवदया अहिंसा यात्रा निकाली गयी जिसमें तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, ट्रस्टी संजय सराफ, तीर्थ की सलाहकार समिति सदस्य संतोष चत्तर, सेवन्तीलाल मोदी, राजेन्द्र खजांची, दिलीप भण्डारी, एवं संतोष नाकोड़ा, दिलीप नाहर, राकेश रायली, संतोष पीपाड़ा व तीर्थ के महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता आदि विशेष रुप से उपस्थित रहे । गौशाला परिसर में जीवदया यात्रा पहुंचने के बाद आचार्यश्री ने गायों व उपस्थित समस्त गुरु भक्तों को मांगलिक का श्रवण करवाया । मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा. ने मुनिश्री के जन्मोत्सव पर शुभकामना प्रेषित करते हुये अपने विचार रखें । तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ व ट्रस्टी संजय सराफ ने गौमाता का पूजन किया व मुनिश्री हितेशचन्द्रविजयजी म.सा. की संसारिक माता श्रीमती सुमनबाई पिपाड़ा व भाई श्री संतोष पिपाड़ा ने गौशाला की गायों को गुड़, लापसी व खाद्य सामग्री का आहार दिया । जन्मोत्सव का सम्पूर्ण लाभ तीर्थ के कोषाध्यक्ष श्री हुक्मीचंदजी लालचंदजी वागरेचा परिवार को प्राप्त हुआ । गौ पूजन के पश्चात् पीपाड़ा परिवार की और से प्रभावना वितरित की गई ।
Tags
dhar-nimad