ट्रेनों को नहीं मिल रहे यात्री अधिकतर जा रही खाली | Traino ko nhi mil rhe yatru adhiktar ja rhi khali

ट्रेनों को नहीं मिल रहे यात्री अधिकतर जा रही खाली

जबलपुर (संतोष जैन) - सामान्य दिनों में फुल रहने वाली ट्रेनें इन दिनों खाली चल रही है अधिकतर ट्रेनों को यात्री ही नहीं मिल रहे हैं इससे भी आधी से अधिक खाली आ जा रही है इंटरसिटी ट्रेनों में पहले विंडो टिकट मिल जाती थी लेकिन कोविड-19 के चलते ट्रेनों का संचालन स्पेशल ट्रेन के रूप में हो रहा है सभी ट्रेनों के क्रमांक के आगे का अंक हटा  दिया गया है ऐसे में यात्रियों को अधिक परेशानी हो रही है जो सामान्य तौर पर इंटरसिटी पैसेंजर ट्रेनों के नाम से जानते थे 

यह करना चाहिए रेलवे के जानकारों के अनुसार 

रेलवे ट्रेन को स्पेशल ट्रेन के रूप में चला रहा है उनका नाम पूर्व और वर्तमान क्रमांक रेलवे स्टेशन पर एक जगह अंकित किया जाना चाहिए इससे यात्रियों को ट्रेनों को पहचानने में आसानी होगी

Post a Comment

Previous Post Next Post