कलेक्टर ने जलजीवन मिशन के तकनीकी प्रशिक्षण में पहुंचकर ग्रामवासियों से किया सीधा संवाद
बड़वानी \कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री ऋतुराज ने बड़वानी खुर्द में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वाॅकाक्षी योजना जल जीवन मिशन के तकनीकी प्रशिक्षण में उपस्थित होकर ग्रामवासियों से सीधा संवाद कर उन्हें प्रोत्साहित किया कि वे योजनानुसार कार्यवाही सम्पादित करे। जिससे लोगो को पाइप लाईन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होता रहे ।
लोक स्वास्थ्य विभाग एवं यूनिसेफ तथा प्राइमूव संस्था के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ के साथ - साथ पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एससी जनोलिया, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती अकलीबाई, जल भवन भोपाल से राज्य सलाहकार भूजलविद श्रीमती स्वाती जैन,वाॅष-यूनिसेफ से श्री सुषील चैबे, यूनीसेफ संभागीय सलाहकार श्री षाष्वत नायक, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बड़वानी से उपयंत्री श्री एस एन छापरिया, जिला सलाहकार श्रीमती चसली बर्डे, श्रीमती वसुधा टैगोर, विकासखंड समन्वयक श्री अनिल चैधरी, प्राइमूव पुणे से श्री राजीव यादव, श्री प्रवीण कांबले ,वास्का से श्री रवि सिसोदिया उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा के दौरान कहा गया कि नलजल योजना का लाभ लंबे समय तक लेने के लिए यह बहुत आवष्यक है कि संबंधित संरचनाओं एव अवयवों की समुचित रुप से देखरेख की जाए। सभी उपभोक्ता परिवार जलकर राषि जमा करें एवं किसी भी प्रकार की टूट-फूट/मोटर पंप खराबी आदि खर्च स्वामित्व की भावना के साथ जनभागीदारी के माध्यम से वहन करेंगे तो ही पेयजल सुविधा का लाभ लंबे समय तक प्राप्त कर सकेंगे।
प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित विशेषज्ञो ने प्रतिभागियों एवं जन समुदाय को प्रषिक्षण के विभिन्न टूल्स जैसे पीआरए, जल गुणवत्ता परीक्षण, फोकस ग्रुप चर्चा, ग्राम सभा में योजना का प्रस्तुतिकरण एवं अनुमोदन आदि का प्रयोग करते हुए कार्य योजना का निर्माण में सहयोग प्रदान किया, साथ ही सभी टूल्स की उपयोगिता समझाई गई।
Tags
badwani