रविवार को स्वेछिक अवकाश
झाबुआ (अमित जैन) - जान है तो जहान है । कोरोना महामारी का विस्फोट लगातार झाबुआ अंचल और झबुआ जिले मे लगातार बड़ता ही जा रहा है । इसी को देखते हुए आज झाबुआ के समस्त अनाज व्यापारियो ने निजी बेठक कर रविवार को अपने प्रतिष्ठान स्वेछिक बंद रखने का निर्णय लिया है । बेठक मे समस्त व्यापारी तपन शह , कार्तिक नीमा,कैलाश राठौर , मितुल शाह,संजय वागमल शाह, संदीप नेताजी,मनोज संघवी प्रीतेश शाह ,राहुल राठोर ,मनीष राठोर ,महेश शाह आदि समस्त व्यापारी उपथित थे।
Tags
jhabua