बुरहानपुर जिले में रेत के अवैध खनन माफियाओ पर विभागीय कार्यवाही शुरू | Burhanpur jile main ret ke awaidh khanan mafiyao pr vibhagiy karywahi shuru

बुरहानपुर जिले में रेत के अवैध खनन माफियाओ पर विभागीय कार्यवाही शुरू

बुरहानपुर जिले में रेत के अवैध खनन माफियाओ पर विभागीय कार्यवाही शुरू

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - सारोला क्षेत्र के उमरदा के पास  गुहा से धड़ल्ले से चल रहा था। रेत का अवैध खनन। अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे अधिकारी जिला खनिज विभाग की टीम और नेपानगर तहसीलदार की संयुक्त कार्रवाई। खनन माफियाओ मे मचा हड़कंप, खनन माफिया रेत से भरे  ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़ कर भागे। स्टॉक की रेत की रॉयल्टी की आड़ मे पूरे जिले के नदी नालो से चल रहा है रेत के अवैध खनन का खेल। तहसीलदार और खनिज अधिकारी की टीम ने 15 से अधिक ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके से  अवैध खनन करते किया जप्त।


Post a Comment

Previous Post Next Post