सारना में सम्पन्न हुई अहिप की बैठक, विकाश पटेल बने ग्रामीण महामंत्री | Sarna main sampann hui AHP ki bethak

सारना में सम्पन्न हुई अहिप की बैठक, विकाश पटेल बने ग्रामीण महामंत्री 

सारना में सम्पन्न हुई अहिप की बैठक, विकाश पटेल बने ग्रामीण महामंत्री

छिन्दवाड़ा (शुभम सहारे) - अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद की बैठक सारना ग्राम में सम्पन्न हुई जिसमें मंदिर शिवनी निवाशी विकाश पटेल के नेतृत्व में दर्जनों नवयुवकों ने राष्ट्रीय बजरंग दल की सदस्यता ग्रहण किया । वर्तमान में अहिप का सदस्यता अभियान चल रहा है जिसके तहत युवाओं को संगठन से जोड़ने का कार्य निरंतर जारी है । सभी युवाओं को संगठन में कार्य करने की पध्दति समझाई गई । इसी क्रम में मंदिर सिवनी निवासी विकाश पटेल को गौ रक्षा परिषद छिन्दवाड़ा ग्रामीण महामंत्री नियुक्त किया गया । इस दौरान प्रान्त कार्यकारी अध्यक्ष शिव उसरेठे , जिला अध्यक्ष हरीश ठाकुर , गौ रक्षा परिषद जिला मंत्री आकाश ठाकुर , ग्रामीण अध्यक्ष आनन्द उसरेठे , अतुल पटेल , रोहित वर्मा , सन्दीप पटेल , विशाल पटेल , आकाश यादव , अभय शर्मा , मनोज पटेल , सन्दीप उसरेठे , सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

सारना में सम्पन्न हुई अहिप की बैठक, विकाश पटेल बने ग्रामीण महामंत्री

Post a Comment

Previous Post Next Post