बोरदेही के व्यपारियो एवं ग्रामीणों ने किया सहसहमती से लॉकडाउन | Bordehi ke vyapariyon evam gramino ne kiya sahsahmati se lockdown

बोरदेही के व्यपारियो एवं ग्रामीणों ने किया सहसहमती से  लॉकडाउन

बोरदेही के व्यपारियो एवं ग्रामीणों ने किया सहसहमती से किया लॉकडाउन

बैतूल (यशवंत यादव) - आमला के बोरदेही में व्यापारी संघ एवं ग्रामीणों ने बोरदेही में बढ़ते कोरोना पोसिटिव मरीजो को देखते हुए आपसी सहमति से दिनाँक 20/09/20 से 28/9/20 तक 9 दिन का पूर्ण लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया और समस्त ग्रामीणों को सूचित किया कि 9 दिन के लॉकडाउन अवधि में बोरदेही में निवासरत कोई भी व्यक्ति गांव से बाहर और बाहरी व्यक्ति का गांव के अंदर आना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा,और जो गांव का व्यक्ति बाहर है अगर वो गाँव मे आता है तो उन्हें 14 दिन के लिए होम कोरंटीन रहना होगा। और इस अवधि में सम्पूर्ण प्रतिष्ठित भी पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।इसी संदर्भ में व्यापारीसंघ तथा ग्रामीणों ने मिलकर बोरदेही थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए पुलिस प्रशासन के  सहयोग की अपेक्षा की। ज्ञापन सौंपते हुए बोरदेही के व्यापारी एवं ग्रामीण उपस्तित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post