बरसते पानी में भी सेवा सप्ताह के तहत खाद्य सामग्री वितरण
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्म दिवस सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है।
सेवा सप्ताह के रूप मे भाजपा पीथमपुर मंडल के आह्वान पर वरिष्ठजनो के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी पीथमपुर मंडल के तत्वाधान में द्वितीय चरण में सेवा बस्तियो में राशन वितरण का कार्यक्रम रखा गया ।इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता संजय वैष्णव, देवेंद्र पटेल भाजपा नगर अध्यक्ष गणेश जायसवाल संजय शर्मा अनूप मीणा महेश देवड़ा कमल पटेल कुंदन पवार मांगीलाल पथरिया युवा तरुणाई संजय सोनी कृष्णा पवार रोहित शर्मा रणजीत ठाकुर राजेश पांडे राम बिरला विकास पटेल शुभम पाराशर जितेश वर्मा उन समस्त भाजपा कार्यकर्ता सेवा देने के लिए उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad