बिना लाइसेंस व्यापार करने वालों पर होगी कार्रवाई निगम प्रशासन के निर्देश
जबलपुर (संतोष जैन) - नगर निगम सीमा अंतर्गत बिना लाइसेंस लिए व्यापार करने वालों के खिलाफ निगम प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा ऐसे क्षेत्रों की बाजार विभाग के माध्यम से निगम प्रशासन जांच कराएगा उक्त निर्देश निगम आयुक्त अनूप सिंह ने दिए हैं निगम प्रशासन ने कहा है कि ऐसे व्यापारी अपना अनुज्ञप्ति लाइसेंस नवीनीकरण जल्द कराएं यदि 7 दिवस के अंदर लाइसेंस नवीनीकरण नहीं कराते हैं तो निगम प्रशासन नियमानुसार कार्रवाई करेगा 118 दुकानदारों के विरुद्ध किए चालान निगम प्रशासन ने सड़क सड़कों का निर्माण सामग्री रखने गंदगी फैलाने और पॉलिथीन का विक्रय करने वालों के साथ ही बिना मास्क लगाए घूमने वालों के विरुद्ध मंगलवार को चालान की कार्रवाई कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से की गई कार्रवाई के दौरान 118 दुकानदारों और नागरिकों के चालान काटे गए इस दौरान सभी संभागों के अंतर्गत ₹25660 जुर्माने के रूप में वसूले गए कार्रवाई संभाग क्रमांक 1 से लेकर संभाग क्रमांक 16 के अंतर्गत की गई
Tags
jabalpur