जिस मार्ग पर हर 10 मिनट में चलती थी बसे वहां अब लोगों को करना पड़ रहा घंटों इंतजार
जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना संक्रमण से पहले जिन रूटों पर प्रत्येक 10 और 15 मिनट में एक बस चला करती थी उस रूट पर वर्तमान में यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है इसका कारण है बस आपरेटर की मनमानी यात्री संख्या बढ़ने के बाद भी आपरेटर बसों की संख्या नहीं बढ़ा रहे हैं इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है बसों का संचालन नहीं होने पर बस आपरेटर ने आरटीओ में परमिट सरेंडर कर दिए थे बसों का संचालन शुरू करने की बात आई तो सभी ने परमिट वापस ले लिए इसके बावजूद बसों का संचालन नहीं हो रहा है
बसों की संख्या बढ़ाने के लिए ऑपरेटर से लगातार बातचीत की जा रही है सभी परमिट लौटा दिए गए हैं आने वाले दिनों में स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है
संतोष पाल आरटीओ जबलपुर
Tags
jabalpur