भारतीय किसान संघ द्वारा फसल नुकसानी मुआवजा राशि को लेकर ज्ञापन सौंपा गया | Bhartiya kisan sangh dvara fasal nuksani muawja rashi ko lekar

भारतीय किसान संघ द्वारा फसल नुकसानी मुआवजा राशि को लेकर ज्ञापन सौंपा गया

भारतीय किसान संघ द्वारा फसल नुकसानी मुआवजा राशि को लेकर ज्ञापन सौंपा गया

धार/तिरला (बगदीराम चौहान) - भारतीय किसान संघ जिला धार विकासखंड तिरला के कृषकगण द्वारा आज कलेक्टर महोदय को वर्ष 2019-20 फसल नुकसानी मुआवजा राशि का भुगतान आज दिनांक तक नही किए जाने के संबंध मे ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन  में बताया गया  है कि कृषकगण ग्राम बोरदा व खरमपुर के होकर वर्ष 2019- 2020 में कृषकगण की अत्यधिक बारिश होने से सोयाबीन की फसल पूर्ण रूप से नष्ट हो चुकी थी। जिसकी सूचना पटवारी एवं फसल बीमा कंपनी को दी गई। और पटवारी द्वारा कहा गया था, कि सर्वे होने के बाद लिस्ट में नाम आने के बाद   जल्द से जल्द फसल नुकसानी मुआवजा राशि का भुगतान किया जावेगा। किन्तु ग्राम बोरदा व खरमपुर को छोड़कर आसपास के गांव के कृषक का नाम लिस्ट में जारी किए गये। हमारे द्वारा पूर्व में  अन्य विभागों आवेदन दीया गया व राशि भुगतान किए जाने का आवेदन दिया गया किन्तु आज दिनांक तक हमारी फसल नुकसानी मुआवजा राशि का भुगतान नही किया गया। उक्त मांगों का निराकरण किया जाये। प्रधानमंत्री फसल बीमा में छुट  गए कृषकों भी जोड़ा जाए और किसानों को बीमा क्लेम दिया जाए।


भारतीय किसान संघ के मालवा प्रांत मंत्री महेश ठाकुर, प्रांत सदस्य मोहन भाई पाटीदार, जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाटीदार, युवा किसान वाहिनी जिला संयोजक अमोल पाटीदार, खरमपुर, बोरदा, देदला के किसान मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments