अवैध रूप से पिस्टल व कारतूस रखने वाला आरोपी पुलिस रिमांड का बाद पहुँचा जेल
आरोपी चरखी दादरी हरियाणा का रहने वाला
अंजड़ (शकील मंसूरी) - पुलिस थाना ठीकरी से अवैध रूप से दो पिस्टल व कारतूस के साथ पकड़े गए हरियाणा के चरखी दादरी क्षेत्र के आरोपी लालसिंह पिता रोहतास निवासी नोरंगावास्,चरखीदादरी हरियाणा को पुलिस रिमांड की अवधि समाप्त होने पर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथमश्रेणी अमूल मंडलोई के न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया गया ,
अभियोजन अधिकारी अकरम, मंसूरी द्वारा बताया गया कि घटना वाले दिन पुलिस थाना ठीकरी में पदस्थ उपनिरीक्षक सुरेंद्रसिंह बघेल को आरोपी के अवेधरूप से पिस्टल कब्जे में रखकर कुंडिया फाटे पर खड़े होने की सूचना प्राप्त हुई थी,
पुलिस द्वारा आरोपी का पकड़ने के लिए मय फ़ोर्स ए. बी.रोड़ कुंडिया फाटा,पर पहुँची जँहा से आरोपी पुलिस को देखकर जाने लगा, पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा था तथा
मौके पर पकड़े गए आरोपी लालसिंह की तलाशी लेने पर उसकी कमर पर दोनो और खोंसी हुई दो पिस्टल व जिसमे दो-दो ज़िंदा कारतूस लगी हुई थी को बरामद किया था,
पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ करने हेतु न्यायालय से दो दिन का रिमांड प्राप्त किया गया था जिसकी अवधि आज समाप्त होने पर पुनः आरोपी को न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया था, न्यायालय द्वारा अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को केंद्रीय जेल बड़वानी भेजा गया।।
Tags
badwani