अवैध रूप से पिस्टल व कारतूस रखने वाला आरोपी पुलिस रिमांड का बाद पहुँचा जेल | Awaidh roop se pistol va kartoos rakhne wala aropi

अवैध रूप से पिस्टल व कारतूस रखने वाला आरोपी पुलिस रिमांड का बाद पहुँचा जेल

आरोपी चरखी दादरी हरियाणा का रहने वाला

अवैध रूप से पिस्टल व कारतूस रखने वाला आरोपी पुलिस रिमांड का बाद पहुँचा जेल

अंजड़ (शकील मंसूरी) - पुलिस थाना ठीकरी से अवैध रूप से दो पिस्टल व कारतूस के साथ पकड़े गए हरियाणा के चरखी दादरी क्षेत्र के  आरोपी लालसिंह पिता रोहतास निवासी नोरंगावास्,चरखीदादरी    हरियाणा को पुलिस रिमांड की अवधि समाप्त होने पर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथमश्रेणी अमूल मंडलोई के न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया गया ,
अभियोजन अधिकारी अकरम,  मंसूरी द्वारा बताया गया कि घटना वाले दिन पुलिस थाना ठीकरी में पदस्थ उपनिरीक्षक सुरेंद्रसिंह बघेल को आरोपी के अवेधरूप से पिस्टल कब्जे में रखकर कुंडिया फाटे पर खड़े होने की सूचना प्राप्त हुई थी, 
पुलिस द्वारा आरोपी का पकड़ने के लिए मय फ़ोर्स  ए. बी.रोड़ कुंडिया फाटा,पर पहुँची जँहा से आरोपी पुलिस को देखकर जाने लगा, पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा था तथा 
 मौके पर पकड़े गए आरोपी लालसिंह की तलाशी लेने पर उसकी कमर पर दोनो और खोंसी हुई दो पिस्टल व जिसमे दो-दो ज़िंदा कारतूस लगी हुई थी को बरामद किया था,
पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ करने हेतु न्यायालय से दो दिन का रिमांड प्राप्त किया गया था जिसकी अवधि आज समाप्त होने पर पुनः आरोपी को न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया था, न्यायालय द्वारा अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को केंद्रीय जेल बड़वानी भेजा गया।।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News