सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम का आयोजन
खमारपानी/छिन्दवाडा (राजेन्द्र जाम्बोलकर) - विकास खण्ड बिछुआ के ग्राम खमारपानी के सेवा सहकारी समिति भवन में सबको साख सबका विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाइव टेलीकास्ट के द्वारा सभी किसानों को उदबोधन दिया गया एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा बताया गया कि सभी किसानों को ज़ीरो प्रतिशत में ऋण दिया। तथा किसान सम्मान निधि के तहत पहले छै हजार रूपए मिलते थे। मुख्यमंत्री ने घोषणा की की अब मध्यप्रदेश के सभी किसानों को दस हजार रूपए हर साल किसानों के खाते में जमा किया जायेगा ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा मंडल उपाध्यक्ष श्री सुरेश परतेती, कोषाध्यक्ष श्री दशरथ साहु, समिति सेवक श्री उसरेठे एवं किसान बंधु उपस्थित रहे।
Tags
chhindwada