भारित चालक परिचालक संघ द्वारा ड्राइवर एकता दिवस मनाया गया
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - 17 सितंबर 2020 के दिन भारित चालक परिचालक संघ छिंदवाड़ा द्वारा ड्राइवर एकता दिवस मनाया गया संघ के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी ब्लॉक के पदाधिकारी व यूनियन के सदस्यों को ड्राइवर एकता दिवस की बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी गई ड्राइवर एकता दिवस के मौके पर सभी ने सामंजस्य से संघ के कर्तव्यों का निर्वहन करने का वादा किया । इस मौके पर संघ के पदाधिकारियों में भारित चालक परिचालक संघ के जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर गजभिये, कोषाध्यक्ष चेतराम अमरोदे, सहायक कोषाध्यक्ष हमीद भाई, प्रचार मंत्री अनिल रामटेके, मीडिया प्रभारी शुभम सहारे, एवं संघ के सदस्य उपस्थित रहे।
Tags
chhindwada